DDRWA ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ लक्ष्मी को सौंपा ज्ञापन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (27 मई 2024): सोमवार 27 मई को डिस्टिक डेवलपमेंट रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर DDRWA के प्रतिनिधियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ लक्ष्मी कुमारी से मुलाकात की और ग्रेटर नोएडा में शेड बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

डिस्टिक डेवलपमेंट रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर DDRWA ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा शहर एक विश्व पटल पर अपना एक स्थान बना चुका है परन्तु परी चौक पर कोई शैड न होने के कारण नोएडा, दिल्ली, आगरा, कानपुर, लखनऊ, बिहार, मध्य प्रदेश गाजियाबाद आदि शहरों के लिए हजारों छात्र छात्राएं व छोटे छोटे बच्चे बहुत अधिक संख्या में यात्रीगण बस के इन्तजार में एसी भीषण गर्मी में खुले आसमान में खड़े रहते हैं। जिसके कारण आये दिन बीमार हो जा रहें हैं, ये ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए बहुत ही शर्म की बात है।

इस सम्बन्ध में (DDRWA) के पदाधिकारी ने आज सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ लक्ष्मी से मिलकर एक ज्ञापन दिया। जिसमें परी चौक पर तुरंत ही एक शैड बनाने का निवेदन किया जिससे यात्रीगणों को इस भीषण गर्मी में राहत मिल सकें।

इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष इलम सिंह नागर, महासचिव शेर सिंह भाटी, उपाध्यक्ष जितेंद्र भाटी और सेक्रेटरी दलबीर चौधरी उपस्थित रहे।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share