टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (14 मई 2024): मंगलवार, 14 मई को गौतमबुद्ध नगर विकास समिति (Gautam Buddha Nagar Vikas Samiti) ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग (ACEO Annapurna Garg) से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान समिति ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी और आसपास के क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता के बारे में अवगत कराया।
गौतमबुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष रश्मि पांडेय (President Rashmi Pandey) ने बताया कि पिछले लगातार समय से स्पीड ब्रेकर के अभाव में काफ़ी पैदल राहगीर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है जिसका प्रमुख कारण गाड़ियो की ओवर स्पीडिंग है, और कई बार यह दुर्घटनायें इतनी गंभीर होती है कि लोगो की पैर की हड्डी तक टूट गई और रॉड का सहारा लेना पड़ा जिसका हमने, कई वृद्ध और बच्चे विपरीत आने वाले वहनों से दुर्घटना का शिकार हो गये, इसमें मुख्य रूप से सेवियर ग्रीनार्च का मुख्य गेट के सामने सर्विस लेन और कमर्शियल गेट, हिमालय प्राइड, समृद्धि, चेरी काउंटी गेट, चेरी काउंटी चौकी और मंदिर के पास की सर्विस लाइन, उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूल के मुख्य गेट के पास इत्यादि स्थानों पर स्पीड ब्रेकर की अत्यंत आवश्यकता है। जिसके लिये समिति के सदस्यों द्वारा सर्वे किया गया है , हमारा आपको प्रस्ताव है कि आप कृपया यहाँ पर रबर युक्त स्पीड ब्रेकर या अगर सीमेंट के ब्रेकर बना रहे है तो छोटे छोटे अंतराल पर ब्रेकर का निर्माण करे ताकि ओवर स्पीड की गाड़ी ब्रेकर से आकर ना पलटे।
गौतमबुद्ध नगर विकास समिति द्वारा ऐसी दुर्घटनाओं की एक प्रतिलिपि डीसीपी/ एसीपी ट्रैफिक को भी भेजी जाएगी ताकि ऐसी दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके। हमें आशा है कि आप हमारी इस समस्या को समझेंगे और उसके समाधान के लिए शीघ्र कार्रवाई करेंगे।
मीटिंग में रश्मि पाण्डेय, अनूप कुमार सोनी एवं नमित रंजन उपस्थित रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।