टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (14 मई 2024)
गौतमबुद्ध नगर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। बता दें कि थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक सीएनजी पंप पर लाइन को लेकर दो व्यक्ति में विवाद हो गया। विवाद में एक व्यक्ति ने अपने साथियों को मौके पर बुलाकर दूसरे व्यक्ति पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं इस घटना पर एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया का कहना है कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार, 13 मई को थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के अंतर्गत सीएनजी पंप, खेड़ा चौगानपुर पर अमन पुत्र राम कुमार अपनी कार में सीएनजी भरवाने के लिए आए थे। तभी उनका लाइन में लगने को लेकर अजय उर्फ अज्जू पुत्र संजय से विवाद हो गया, जिस पर अजय उर्फ अज्जू ने अपने मित्र अंकुश और ऋषभ के साथ मिलकर सीएनजी पंप के बाहर अमन के सिर पर डंडे से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अमन को घायल अवस्था में अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई।
आगे एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि जामृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना ईकोटेक-3 पर तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए मात्र 04 घंटे के अंदर मुकदमे में नामजद आरोपी अजय उर्फ अज्जू पुत्र संजय निवासी खैरपुर गुर्जर और उसके साथी ऋषभ पुत्र दिनेश निवासी खेड़ा चौगानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अजय की कार को कब्जे में लेते हुए उसमें से आलाकत्ल डंडा जिसपर ब्लड लगा हुआ है, बरामद किया गया है। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गयी। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे है। शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा। अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।।