ग्रेटर नोएडा के लाल ने किया कमाल, गोल्फ यंग मास्टर चैंपियनशिप में हासिल किया रैंक -1

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (12 मई 2024): ग्रेटर नोएडा के लाल ने कमाल कर दिया है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के दादरी में स्थित नई बस्ती निवासी अंशुल भाटी ने गोल्फ यंग मास्टर चैम्पियनशिप ने नंबर-1 रैंक हासिल किया है। वहीं अंशुल भाटी के चैंपियनशिप में नंबर-1 रैंक हासिल करने से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है।

गोल्फ यंग मास्टर चैम्पियनशिप में देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया लेकिन ग्रेटर नोएडा के अंशुल भाटी ने सबको हरा दिया उन्होंने नंबर वन रैंक हासिल करके एक बार फिर देशभर में ग्रेटर नोएडा का परचम लहराया है।

वहीं गोल्फ यंग मास्टर चैम्पियनशिप में नंबर-1 रैंक हासिल करने पर अंशुल भाटी ने बताया कि पिछले 4 सालों से गोल्फ खेल रहे हैं और उनके पिता मनवीर भाटी एक व्यापारी हैं।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share