ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बड़ा फेरबदल, कई अधिकारियों को उनके पद से हटाया

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारियों ने जवानों के नाम एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में किया जमा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (12 मई 2024): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में इंजीनियरिंग और हॉर्टिकल्चर विभाग में बड़े बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों के तहत विभागों के प्रमुख अधिकारियों को हटा दिया गया है और नए अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इंजीनियरिंग विभाग के डिवीजन तीन के सीनियर मैनेजर मनोज कुमार सचान को उनके पद से हटा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि सचान ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में प्राधिकरण की जमीन पर बन रही अवैध कॉलोनियों को रोकने में नाकाम रहे थे। और उन्हें कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन वह इन अवैध कॉलोनियों पर लगाम नहीं लगा पाए। इसलिए अधिकारियों को हटाकर और नए अधिकारियों को नियुक्त किया गया।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share