जीएल बजाज में पीजीडीएम बैच के छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च (पीजीडीएम इन्स्टीट्‌यूट) में पीजीडीएम बैच 2021-23 के छात्रों के दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि एनईटीएफ के चेयरमैन प्रोफेसर अनिल सहस्रबुद्धे एवं सम्मानीय अतिथि के रूप में सी-डाट के चीफ एक्सिक्यूटिव ऑफिसर डॉ० राजकुमार उपाध्याय ने भाग लेकर छात्रों को संबोधित किया। दीक्षांत समाहरोह में इण्टरनेशनल कॉलेज कीर्क विश्वविद्यालय थाईलैण्ड के एसोसिएट डीन एवं डायरेक्टर प्रोफेसर जान वाल्स विशेष अथिति रहे। जीएल बजाज शैक्षणिक संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल एवं संस्थान की निदेशिका डॉ० सपना राकेश और ग्रेटर नोएडा के शैक्षणिक संस्थानों के विद्वानों के अतिरिक्त जीएलबीआईएमआर के बोर्ड आफ गर्वनर्स एवं अकेडमिक एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य भी उपस्थित रहे। दीक्षांत समारोह में पीजीडीएम के छात्रों को डिप्लोमा के साथ-साथ शैक्षणिक उत्कृष्टता हेतु मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। पीजीडीएम बैच 2021-23 में शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए प्रिथा चौबे, ज्योति अग्रहरी एवं स्वेता को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हेतु स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। मेडल के अतिरिक्त क्रमशः 15 हजार,10 हजार और 5 हजार रूपये नकद पुरस्कार के रूप में भी दिये गए। पीजीडीएम के सभी स्पेशलाइजेशन के टापर्स सहित कुल 143 छात्रों सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनिल सहस्रबुद्धे ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों में अच्छी कार्य नैतिकता होनी चाहिए एवं अपने जीवन में सभी प्रकार के अनुशासनों का पालन करना चाहिए। डॉ० राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि छात्रों को अपने व्यावसायिक जीवन में तर्कसंगत एवं सम्बन्ध परक होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि छात्र दुनिया के लिए प्रासंगिक रहें और हमेशा नई चीजों को सीखने के लिए तत्पर रहें। संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों को इस समारोह में सम्मलित होने के लिए आभार व्यक्त किया और छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सीखना एक सतत प्रक्रिया है एवं जहाँ से भी हमें ज्ञान मिले ले लेना चाहिए। पीजीडीएम संस्थान की निदेशिका डॉ सपना राकेश ने छात्रों को शैक्षणिक अवधि को पूर्ण करने एवं सम्मानित होने के लिए बधाई दी। दीक्षान्त समारोह में छात्रों के अतिरिक्त अभिभावको ने भी भाग लिया। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दीक्षांत समारोह में अधिकतम छात्रों की उपस्थिति रही। समारोह के उपरान्त छात्रों ने डीजे का भरपूर आनन्द उठाया।

Share