उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के ऐक्शन की आंच अब आला नेताओं तक भी पहुंचने लगी है। गुरुवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के इटावा आवास पर बिजली विभाग के अधिकारियो ने ‘छापा’ मारा।
इटावा में मुलायम सिंह यादव के घर बिजली विभाग के कर्मचारी अचानक पहुंचे। जांच में पता चला कि मुलायम के बंगले में सिर्फ 5 किलोवाट लोड का मीटर लगा है, जबकि उनके घर में इससे आठ गुना ज्यादा बिजली का इस्तेमाल हो रहा है। इसके अलावा मुलायम पर 4 लाख रुपये बिजली बिल बकाया भी है। उन्हें इस महीने के आखिर तक बकाया चुकाने का समय दिया गया है।
इटावा में मुलायम का सबसे बड़ा बंगला है। जांच करने पहुंचे अधिकारी आशुतोष वर्मा ने कहा कि विभाग बिजली की चोरी रोकने का प्रयास कर रहा है। ओवरलोडिंग की चेकिंग की जा रही है और बकाए की वसूली की जा रही है। अधिकारियों ने अब मुलायम के घर में 40 किलोवाट का मीटर लगा दिया है। जांच के समय मुलायम सिंह यादव लखनऊ में थे। मुलायम का यह आवास 2016 में बना था।