ग्रेटर नोएडा में ड्रग्स का करोबार करने वाले 04 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, 200 करोड़ की ड्रग्स जब्त

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (19 अप्रैल 2024): ग्रेटर नोएडा पुलिस को हाथ लगी बड़ी कामयाबी, थाना ईकोटेक प्रथम, दादरी पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से 04 विदेशी नागरिको को 26 किलो 670 ग्राम MDMA /मैथ ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद ड्रग्स की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 150 करोड रुपये, ड्रग्स बनाने के उपकरण व कच्चा माल/ कैमिकल जिससे लगभग 50 करोड रूपये की सिंथेटिक ड्रग्स तैयार की जा सकती है कुल 200 करोड का MDMA /मैथ ड्रग्स व 02 कार एवं 02 पासपोर्ट के मिले। वहीं गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर द्वारा 25 हजार रूपये से पुरूस्कृत किया गया है।

पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा साद मिया खान ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना ईकोटेक प्रथम, दादरी पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से 17 अप्रैल को अफ्रीकी मूल के विदेशी आरोपी को अवैध ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपी की निशादेही पर सी-21/4 ओमीक्रॉन 1 मथुरापुर से एक ड्रग फैक्ट्री पकड़ी गयी है। जहाँ से करीब 26 किलो 760 ग्राम MDMA/मैथ व ड्रग्स बनाने के उपकरण व रासायनिक पदार्थ व ड्रग्स की सप्लाई मे प्रयुक्त 02 कार बरामद हुई है। लगभग 200 करोड़ की ड्रग्स आरोपियों के कब्जे से मिली है। इस मामले में अब तक 4 अफ्रीकी मूल के विदेशी आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

आगे पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा साद मिया खान ने बताया कि आरोपी अफ्रीकी मूल के निवासी हैं और दिल्ली एनसीआर रीजन में ड्रग्स सप्लाई सिंडीकेट चलाते हैं और यहीं इनका बेस है। हाल में ही इन्होंने कुछ दिन पूर्व मथुरापुर ओमीक्रॉन-1 मे एक मकान किराये पर लिया जहां पर करीब तीन चार महीने पहले इन्होंने अपना एक फैक्ट्री सैटअप बनाया था। बीट इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर इन पर लगातार निगरानी की जा रही थी। जिसके ग्रेटर नोएडा पुलिस के निर्देशन मे स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर, थाना इकोटेक प्रथम, थाना दादरी पुलिस की एक संयुक्त टीम इस फैक्ट्री सैटअप के अनावरण के लिए गठित की गई थी। ड्रग्स मैन्यूफैक्चरिंग के बाद इस सिंडिकेट द्वारा अपने एजेंट, ऑनलाइन ऑर्डर, शॉपिंग एप्स के माध्यम से ड्रग्स का निर्यात दिल्ली एनसीआर के कॉलेज यूनिवर्सिटी, व नोर्थ ईस्ट राज्यों मे करने की योजना थी। इन आरोपियों के RAW MATERIAL/CHEMICAL सप्लायर्स, इनके नेटवर्क। इनके समस्त फाइनेंशियल ट्रान्जैक्शन, विदेश में जुडे सप्लाई के तार से सम्भावित लिंक और समस्त BACKWARD/FORWARD LINKAGES पर गहनता से जांच की जाएगी।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share