ग्रेटर नोएडा में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, पंखिया गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (19 अप्रैल 2024): ग्रेटर नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए थाना ईकोटेक प्रथम व स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए पंखिया गिरोह के फरार चल रहे दो 02 आरोपियों को 21 बने 03 तमंचे, कारतूस व तमंचे बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना इकोटेक प्रथम पुलिस व स्वाट टीम के द्वारा टैक्निकल इंटेलीजेंस व मैनुअल सूचना के आधार पर संयुक्त रुप से 18 अप्रैल को फरार चल रहे 02 आरोपी जुबेर और मसील को अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री के साथ यमुना पुस्ते के पास टेक ज़ोन 1 प्लॉट नम्बर 9 निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में शस्त्र, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए है।

आगे एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी जिला फतेहगढ़ व जिला शाहजहांपुर गंगा कटरी क्षेत्र मे निवास करने वाले पंखिया गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, जो उनके साथ मिलकर घरों मे चोरी/डकैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं और गिरोह के सदस्यों को शस्त्र मुहैया कराते हैं। आरोपी के साथियों द्वारा वर्ष 2022 मे थाना बीटा 2 क्षेत्रांतर्गत मर्चेन्ट नेवी के चीफ इंजीनियर के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया और अभी कुछ दिन पूर्व आरोपी बीटा-2 पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद मौके से अपना ऑटो छोड़ फरार हो गए थे।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share