हिंदू नववर्ष के अवसर पर ग्रेटर नोएडा में तीन दिवसीय उमंग उत्सव एवं हनुमत कथा का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (08 अप्रैल 2024): भारत नवनिर्माण ट्रस्ट द्वारा भारतीय पर्व आयोजन समिति के सहयोग से भारतीय नव वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय “भारतीय नववर्ष स्वागत उत्सव उमंग मेला 2081” का आयोजन 6 से 8 अप्रैल तक क्लब हाउस, सिल्वर सिटी-2, सेक्टर- पाई 2, ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों और हनुमत कथा का दिव्य आयोजन किया जा रहा है।‌ कथा के कथावाचक अरविन्द भाई ओझा है।

भारत नवनिर्माण ट्रस्ट के अन्तर्गत, भारतीय पर्व आयोजन समिति के तत्वावधान में नव वर्ष उत्सव उमंग 2081 के दूसरे दिन रविवार, 7 अप्रैल को कथा व्यास श्री अरविंद भाई ओझा द्वारा हनुमंत कथा के शुभारंभ के साथ चित्रकला व् मेंहदी प्रतियोगिता हुई।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जे पी तिवारी जेलर ज़िला कारागार गौतमबुद्ध नगर पहुंचे और उन्होंने व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया। ओझा जी द्वारा हनुमत कथा का बहुत ही सुंदर वर्णन किया गया।

विवेक कुमार ने बताया दूसरे दिन चित्रकला व मेंहदी प्रतियोगिता में लगभग 80 बच्चो ने भाग लिया।
चित्रकला में नैना वर्मा (प्रथम स्थान ), गोरमा बांचू (दितीय स्थान ) व अर्शिया महाजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मेंहदी प्रतियोगिता में आरती गुप्ता (प्रथम स्थान), प्रियांशी अग्रवाल (दितीय स्थान) व किरण (तृतीय स्थान) पर रही

कार्यक्रम में नरेश गुप्ता, सत्यप्रकाश अग्रवाल, विवेक कुमार ,सौरभ बंसल, मुकुल गोयल, विवेक अरोड़ा, संजीव सालवान, बीरपाल, जे एस त्यागी, ब्रिगेडियर भूटानी, राजेंद्र गुरवार, शुभम् मांगलिक, मीनाक्षी माहेश्वरी, वंदना सिंह, किरण मिश्रा, सीमा सिंह, माया, सरोज अरोरा, संतोष, सिमरन, दुर्गेश्वरी, गुड्डी तोमर, संगीता सक्सेना, बीना अरोरा, विनीता शर्मा, ज्योति सिंह, रीना गुप्ता, कांतिपाल, नेहा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

 

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share