ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का सराहनीय प्रयास, होली में नहीं होगी पानी की कमी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (21 मार्च 2024): होली का त्योहार रंगों का त्योहार है। लोग अक्सर रंग और पानी के साथ होली खेलते हैं। इस बार होली में पानी की कमी ना हो इसलिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पानी की सप्लाई के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। जिसके चलते 25 मार्च को होली के दिन तीन बार पानी की सप्लाई की जाएगी, असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी ग्रेटर नोएडा वासियों से इस वर्ष होली के पावन पर्व पर अनुरोध है कि सभी निवासी पानी का संचय कर लें व किफायत से पानी का उपयोग करें। 25 मार्च को प्रातः 07:00 बजे से प्रातः 09:30 बजे तक पानी की आपूर्ति की जायेगी और दोपहर 12:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक जलापूर्ति मिलती रहेगी। सायं 07:00 बजे से पुनः जलापूर्ति शुरू हो जायेगी और रात्रि 09:30 बजे तक जारी रहेगी।

जलापूर्ति से सम्बन्धित शिकायत एवं विशेष परिस्थितियों में पानी की मांग होने पर टैंकरों के माध्यम से पानी प्राप्त करने के लिए निम्न मोबाईल नम्बरों पर 9811839456, 9760660027, 8171288359, 9871090100, 9873763995, 9899331572, 9654302913, 8285944973 एवं 8377911380 पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जल ही जीवन है, राष्ट्र हित में जल बचाये।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।

Share