गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव को लेकर अहम जानकारी, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (17 मार्च 2024): गौतमबुद्ध नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (लोकसभा क्षेत्र – 13) में लोकसभा चुनाव की तारीख दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को तय की गई है। गौतमबुद्ध नगर लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र जिसमें नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद एवं खुर्जा है। जिला प्रशासन ने नोएडा दादरी एवं जेवर विधानसभा में विवेकानंद मिश्र, वेद प्रकाश पांडे एवं अभय सिंह को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है।

आपको बता दें कि नोएडा के अंतर्गत 200 मतदान केंद्र वहीं दादरी के अंतर्गत 240 एवं जेवर के अंतर्गत 201 मतदान केंद्र होंगे। यदि तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान स्थल की बात करें तो वह 1826 होंगे। तीनों विधानसभा क्षेत्र में 1008345 पुरुष एवं 822519 महिलाएं एवं 102 थर्ड जेंडर अपने मत का प्रयोग लोकसभा चुनाव में करेंगे।

जिला प्रशासन चुनाव से संबंधित सभी गतिविधियों पर पूरी तरह से नजर रख रहा है जिसके अंतर्गत मैनपॉवर मैनेजमेंट, ट्रेंनिंग, मैटेरियल मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, साइबर सिक्योरिटी, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था एवं मैनेजमेंट और मीडिया संबंधित कार्यों पर विशेष निगाहें रखी जा रही है।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु गौतम बुद्ध नगर जिले में स्टेटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वायड टीम, वीडियो सर्विलेंस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम एवं सहायक व्यय प्रक्षेक की नियुक्तियां भी की गई है। लोकसभा निर्वाचन 2024 का कार्यक्रम जारी होने के साथ ही जनपद में आचार संहिता लागू कर दी गई है इसको प्रभावी रूप से लागू किए जाने हेतु अपर जिला अधिकारी डॉक्टर नितिन मदन को नोडल अधिकारी बनाया गया है।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।

Share