टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (02/03/2023): महिला शक्ति उत्थान मंडल ने बुधवार, 01 मार्च को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-1 सामुदायिक केन्द्र में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया। जिसमें सात जोड़ों की धूमधाम से शादी कराई गई।
इस शादी सारोह में दो बच्चों के माता-पिता नहीं थे तथा एक मुस्लिम बच्ची थी, जिसका विवाह हिंदू बच्चे से हिंदू रीति रिवाजों से हुआ तथा उपहार स्वरूप घर की जरूरत के सामान प्रदान किए गए।
महिला शक्ति उत्थान मण्डल की अध्यक्षा रूपा गुप्ता पूरी टीम के साथ मिलकर गरीब युवक-युवतियों की शादी कराती रही हैं। रूपा गुप्ता ने इस शादी समारोह में सहयोग करने वालों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस दौरान सभी नव दंपति को बेड, गद्दा, तकिया, बैडशीट, कुकर, चूल्हा रेगुलेटर, कैसरोल अलमारी, मयूरजग, मिक्सी, पंखा, पंद्रह सेट साड़ी लड़की और लड़कों के सूट, दीवाल घड़ी, नोज पिन, बिछुए, पायल, मेकअप किट, रसोई के व अन्य जरूरी 51 बर्तनों का डिनर सैट स्टील के बर्तन, स्टील टंकी, संदूक या अटैची, चार कुर्सी-टेबल का सेट आदि भेंट स्वरूप प्रदान किया।
सहयोगी संगठन के रूप में ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब, एक्टिव सिटीज़न टीम, गायत्री परिवार ग्रेटर नोएडा, भगवानदास सेवा संस्थान रजि., महिला शक्ति सामाजिक समिति, उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति, एस0एल0 एन0 चैरिटेबल ट्रस्ट, चित्रांश फाउंडेशन ट्रस्ट फेडरेशन ऑफ आरडब्लूए ऐज ग्रेटर नोएडा, माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट, विजन हेल्थ एंड एजुकेशन फ़ाउंडेशन, मदन लाल गुप्ता फ़ाउंडेशन आदि संगठनों ने सहयोग किया।।