ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बजट 2024-25 पर लगी मुहर, सफाई कर्मियों की बल्ले- बल्ले

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (01 मार्च 2024): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 पर मुहर लगा दी है। इस बजट में शहरी विकास के मद में 1200 करोड़ का प्रावधान किया गया है, वहीं ग्रामीण विकास व स्मार्ट विलेज के मद में 520 करोड़ का प्रावधान किया गया है। साथ ही शहरी एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 957 करोड़ का प्रावधान किया गया है और 1500 करोड़ का लोन भुगतान का लक्ष्य भी रखा गया है।

बजट 2024-25 में सफाई कर्मियों की बल्ले-बल्ले

वित्तीय वर्ष 2024-25 में सफाई कर्मियों के वेतन में वृद्धि का प्रावधान है। बता दें कि लंबे समय से सफाई कर्मी वेतन में वृद्धि की मांग कर रहे थे, उनकी मांगों पर आज के बोर्ड बैठक में मुहर लग गई है। सफाई कर्मियों के वेतन में 25 फीसदी वृद्धि का प्रावधान है। इसके साथ ही अब सफाई कर्मियों का वेतन 20604 रूपए प्रतिमाह हो जाएगा। सफाई कर्मियों के वेतन में 2016 के बाद पहली बार वृद्धि की गई है, ग्रेटर नोएडा के सफाई कर्मियों को 2141 रुपए का लाभ मिलेगा।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।

Share