GL Bajaj में AI और Robotics पर व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र का हुआ आयोजन

जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (जीएलबीआईटीएम) के एसीएसई विभाग के अभ्युदय क्लब ने “विकसित प्रौद्योगिकी और उपयोग के मामले” विषय पर एआई और रोबोटिक्स पर एक दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया।

सत्र में मिक्स-ओ-आरजी के सह-संस्थापक सचिन गौड़ और नागरो नोएडा के वैश्विक मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी गणेश साही ने मुख्य वक्ता और विशेषज्ञ के रूप में भाग लेकर छात्रों को इन तकनीकों की सफलताओं, चुनौतियों और आकर्षक भविष्य के बारे में विस्तार से समझाया। एक अन्य सत्र में छात्रों और विषय विद्वानो के द्वारा एआई और रोबोटिक्स का परिचय और उनका विकास विभिन्न उद्योगों में व्यावहारिक अनुप्रयोग और इसकी संभावनाओं एवं चुनौतियों जैसे विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान विभाग के सभी शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।

Share