टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (26 फरवरी 2024)
सोमवार, 26 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन एवं संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आज गौतमबुद्ध नगर के किसानों ने ट्रैक्टर यात्रा निकाली। जिला मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के खेड़ा भईपुर शिव मंदिर मेहंदीपुर गांव से विशाल ट्रैक्टर यात्रा फरेदा कट यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंची। जहां पर पुलिस द्वारा वेरिकेट कर किसानों को दिल्ली जाने से रोका दिया गया। किसान फरेदा कट टोल पर ही धरना देकर बैठ गए। एसडीएम जेवर अभय प्रताप, एडीसीपी अशोक कुमार एवं अन्य अधिकारी किसानों को समझाने में लगे हैं।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि किसानों को एमएसपी गारंटी कानून, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट एवं किसानों पर लगे हुए मुकदमे जब तक वापस नहीं होंगे तब तक किसानों के धरने होते रहेंगे। धरने को लेकर गौतमबुद्ध नगर के अधिकारी से वार्ता हुई जिसमें जेवर एयरपोर्ट के गांव के विस्थापन नीति में बदलाव एवं भूमि का सर्किल रेट बढ़ाया जाए, इन मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मौके पर रॉबिन नागर, राजें प्रधान, राजीव मलिक, अनित कसाना, गुलफाम, अरविंद बिसरख आदि सैकड़ो किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।।