टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (26 फरवरी 2024): ईशान एजुकेशनल इंस्टीटूशन, ग्रेटर नोएडा द्वारा बी.बी.ए., बी.कॉम. एवं लॉ के छात्रों के लिए सी. एन. एच. इंडस्ट्रियल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी, ग्रेटर नोएडा (Formerly New Holland Tractors India Pvt. Ltd.) में इंडस्ट्रियल विजिट आयोजित कराया गया। इसमें इंडस्ट्रियल विजिट द्वारा छात्र-छात्राओं को कम्पनी के विभिन्न ट्रैक्टर मॉडल्स एवं कार्यशैली के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई।
सर्वप्रथम कम्पनी के एचआर हेड श्री आदित्य घिल्डियाल द्वारा छात्र-छात्राओं को कम्पनी के बारे में विस्तृत रूप में बताया | कम्पनी के प्लांट हेड द्वारा छात्र-छात्राओं को कम्पनी के सभी यूनिटो का दौरा कराया गया”जिसमें छात्रों ने कम्पनी में बनने वाले ट्रेक्टर की पूरी प्रक्रिया में मशीन हाउस शॉप , स्टेप बाई स्टेप मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस, प्रिंटिंग प्रोसेस, फाइनल टेस्टिंग, मार्केटिंग स्ट्रेटेजी” आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
छात्र-छात्राओं ने इस कम्पनी के विभिन्न प्रोडक्टस एवं कार्यशैली के बारे में कम्पनी में विभिन्न यूनिटों में कार्यशील सुपरवाइजरों एवं प्लांटहेड से मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में प्रोफेशनल किस तरह से काम करते है उनके बारे में छात्रों ने विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
संस्थान के प्रोफेसर डॉ हरिंदरजीतकौर ने कहा कि इस तरह के इंडस्ट्रियल भ्रमण से छात्रों के व्यावसायिक अनुभव, व्यवसायिक तकनीकी ज्ञान, सीखने की प्रेरणा, आत्मविश्वास और संवेदनशीलता में वृद्धि होती है, पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज एवं कॉर्पोरेट वर्ल्ड के बारे में ज्ञान होता है”
संस्थान के डीन डॉ एम के वर्मा ने कहा कि – ” इंडस्ट्रियल विजिट से सब्जेक्ट के साथ -साथ व्यवहारिक ज्ञान भी छात्रों और फैकल्टी को होता है; कोर्स करिकुलम के अनुसार छात्रों को इंडस्ट्रियल विजिट कराया जा रहा है जिससे उन्हें भविष्य में कैरियर में उन्नति हो सके|”
उपस्थित छात्रों ने कहा कि -“वे संस्थान एवं अपने प्रोफेसरो के आभारी है कि संस्थान ने हमें व्यवसायिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने का अवसर प्रदान किया”।
इस इंडस्ट्रियल विजिट में 30 छात्र-छात्राओं के साथ प्रोफेसर हरिंदरजीत कौर, असिस्टेंट प्रोफेसर भावना चौहान एवं विशाल दिक्षित ने छात्रों को इस अवसर पर गाइड किया।
प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।