किसानों के आंदोलन को लेकर गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 लागू, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (16 फरवरी 2024): शुक्रवार, 16 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा व विभिन्न संगठनो द्वारा धरना प्रदर्शन एवं भारत बंद किया जाना प्रस्तावित है। वहीं आज किसान संगठनों की ओर से भारत बंद के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा की पुलिस ने जिले भर में धारा 144 लागू कर दी है।

जानकारी के लिए बता दें कि आज शुक्रवार, 16 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान द्वारा एमएसपी पर कानून बनाए जाने तथा गन्ने का समर्थन मूल्य बढाये जाने आदि मांगों को लेकर ‘भारत बंद’ कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन आदि विभिन्न जगह कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसके मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने पूरे जिले में धारा 144 लागू की है।

• जिसके तहत कोई भी व्यक्ति पुलिस की बिना अनुमति के पांच या पांच से अधिक लोग एक जगह पर इकठ्ठा होकर जुलूस नहीं निकल सकता है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर पांच लोगों से अधिक लोग इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है।

• सरकारी दफ्तरों व आसपास के 1 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन से शूटिंग और फोटोग्राफी करना पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।

• किसी भी धार्मिक, सामाजिक स्थल एवं आयोजनों पर लाउडस्पीकर के अत्यधिक ध्वनि पर पाबंदी होगी।

• सार्वजनिक स्थान, मार्ग में नवाज़ और पूजा-अर्चना, जुलूस या किसी प्रकार के धर्म आयोजन का प्रतिबंध रहेगा।

• धार्मिक संस्थाओं एवं धार्मिक स्थान पर कोविड-19 की वर्तमान में संचालित गाइडलाइंस का पालन करना होगा।

• शादी बारात में अन्य अवसर पर किसी भी व्यक्ति द्वारा शौकिया शस्त्र का उपयोग करना या हर्ष फायरिंग करने पर प्रतिबंध होगा।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।

Share