75th Republic Day: गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्या बोले गौतमबुद्ध नगर के जनप्रतिनिधि

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (26 जनवरी 2024): 26 जनवरी 2024 को पूरा देश 75वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। गणतंत्र दिवस पर पूरे देश में सरकारी-निजी दफ्तरों, स्कूलों, अस्पतालों और सोसायटियों में झंडा फहरा कर आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। वहीं गौतमबुद्ध नगर के जनप्रतिनिधियों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्वीट कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

गौतमबुद्ध नगर के लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि “आप सभी देश एवं प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय पर्व ‘गणतंत्र दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं अनेकानेक शुभकामनाएं। आई आज के दिन हम सभी हमारे देश के गौरवशाली स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व समर्पित कर देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों व बलिदानों का स्मरण करें तथा अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक हों।”

दादरी विधायक तेजपाल नागर ने ट्वीट कर लिखा कि “देश की एकता और अखंडता के प्रतीक गणतंत्र दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, इस अवसर पर हम सभी संविधान में निहित आदर्शों एवं मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने और देश के समग्र विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लें।”

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ट्वीट किया कि “75वें गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारा गणतंत्र दुनिया में सबसे परिपक्व गणतंत्र है। हिन्दुस्तान ने अनेकों बार सिद्ध किया है कि संविधान निर्माताओं ने, जो संविधान बनाया है, उस पर चलते हुए, भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र बना है। 75वें गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर रबूपुरा स्थित शांति देवी राजकीय महाविद्यालय में ध्वजारोहण किया। आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

वहीं नोएडा विधायक पंकज सिंह ने भी सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।।

Share