जेवर में आयोजित महिला कबड्डी प्रतियोगिता में दादरी की टीम ने दिल्ली को दी पटखनी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (12 जनवरी 2024): जेवर के गांव बागपुर के एसबी इंटरनेशनल स्कूल में गुरूवार को प्रथम महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने विधिवत नारियल फोड़ कर किया। बता दें कि महिला कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दिल्ली धामा और खेलो दादरी की टीम के बीच हुआ। जिसमें खेलो दादरी की टीम विजयी हुई। इस अवसर पर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सभी टीमों की महिला कबड्डी खिलाड़ियों से संवाद भी किया।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि आज “हमारे देश की लड़कियां, पूरी दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने का काम कर रही है। उसी प्रकार जेवर क्षेत्र की प्रतिभाएं भी आगे आकर देश का नाम रोशन करें। इसी भावना के साथ, मैं आपके मध्य में हूं।” आगे लिखा कि”कबड्डी हमारी मिट्टी से जुड़ा खेल है। इसलिए मिट्टी से जुड़े खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए ही इस प्रथम महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम बागपुर में किया गया। मेरी बच्चियों आप खूब खेलो, स्वस्थ रहो और अपने खेल से क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम रोशन करो, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है”।।

Share