Greater Noida : शाहबेरी संघर्ष समिति के नेतृत्व में चल रही भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही थी, इस दौरान बुजुर्ग भूपेंद्र प्रताप सिंह और उनके साथी की तबीयत बिगड़ गई। सोमवार को दादरी तहसीलदार राकेश सिंह बायर्स से मिलने पहुंचे। तहसीलदार ने सभी बायर्स को आश्वासन दिया कि वे निश्चिंत रहें, वह निष्पक्ष तरीके से उनकी मांगों की रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेजेंगे।
शाहबेरी संघर्ष सीमिति के मीडिया प्रभारी एके उपाध्याय ने बताया कि भूख हड़ताल के चौथे दिन भी कई सामाजिक संगठन के लोग पहुंचे। उन्होंने बायर्स की समस्या को देखते हुए उन्हें समर्थन दिया। इस दौरान दादरी तहसीलदार रिपोर्ट बनाने के लिए अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने बायर्स को अपनी तरफ से बेहतर और निष्पक्ष रिपोर्ट तैयार करके डीएम बीएन सिंह के सामने पेश करने का आश्वासन दिया है।
चार दिन से चल रहे अनशन पर बैठे बायर्स की तबीयत खराब होती जा रही है। लोगों ने बताया कि कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने आज प्रियंका गांधी के आने की बात कही है। बायर्स को उम्मीद है कि कांग्रेस नेता दोपहर तक अनशन स्थल पर पहुंच सकती हैं।