एस्टर पब्लिक स्कूल में युवराज सिंह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडेमी का हुआ शुभारंभ

आज ग्रेटर नॉएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल में युवराज सिंह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडेमी का हुआ शुभारंभ। शिक्षण संस्थान समूह वैसे तो शिक्षण एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में सुविख्यात है आज उसी कड़ी में एक कदम आगे बढ़ाते हुए एस्टर शिक्षण संस्थान समूह द्वारा एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के परिसर में युवराज सिंह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडेमी का शुभारंभ 1 फरवरी 2017 से होगा द्य जिसमें प्रबंध तंत्र द्वारा क्रिकेट का फुल ग्राउंड ए 3 सेंटर पिचेज एवं 4 नैट की व्यवस्था की गई है द्य एकेडेमी द्वारा अनूठा प्रयास किया गया है ए जिसमें फिटनेस ट्रेनर एवं फिजियोथेरेपिस्ट की सेवाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं द्य अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विशाल भाटिया ;ल्ण्ैण्ब्ण्म्द्ध इस एकेडेमी के मुख्य प्रशिक्षक होंगे तथा तकनीकी प्रशिक्षक समूह भी होगाए जिनके सानिध्य में खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे द्य यह एकेडेमी रेजिडेंशियल होगी द्य साथ ही साथ खिलाड़ी यदि पढ़ना चाहेंगे ए तो यह सुविधा संस्थान समूह उपलब्ध करवाएगा प्रेस वार्ता की इस अप्रतिम बेला में पूर्व इंडियन क्रिकेट खिलाड़ी अजय रात्रा मुख्य सलाहकार प्रशिक्षक सम्मानित उपाध्यक्ष इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी संदीप शर्मा ए संस्थान समूह के निदेशक श्रीण्सिद्धार्थ शर्मा जी ए अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक श्रीण्वीण्केण्शर्मा जी भी उपस्थित थे

Share