टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (05 जनवरी 2023): ग्रेटर नोएडा के कासना क्षेत्र अन्तर्गत बनी झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। बता दें आग ठंड से बचने के लिए जलाई गई आग से लगी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर में आग पर काबू पाया लेकिन आग में तीन झुग्गी झोपड़िया जल कर राख हो गई। जिसमें एक व्यक्ति गम्भीर रूप आग में झुलस गया और जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं इस प्रकरण में अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है।
गौतमबुद्ध नगर फायर ब्रिगेड विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार, 5 जनवरी को समय करीब रात्रि 12:15 बजे थाना कासना क्षेत्र अंतर्गत कसना ग्रेटर नोएडा खुले मैदान में बनी झुग्गी झोपड़िया में सर्दी से बचने के लिए जलाई गई आग से झुग्गी-झोपड़ी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए फायर यूनिट मौके पर रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर उक्त स्थान पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर लोग रह रहे हैं, जिसमें से 3 झोपड़ियों में आग लग गई और बाकी सभी झोपड़ी सुरक्षित बचा ली गई। करीब 25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की यूनिट और थाना का कासना पुलिस ने आग पर काबू पाया। आग में मंसूर अली उम्र 20 वर्ष नामक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलसे हुए मूर्छित अवस्था में मिला जिसको पुलिस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर मृत्यु हो गई। थाना कासना पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।इस घटना में कोई अन्य जनहानि नहीं हुई है।