बीजेपी सरकार जाति- बिरादरी में बिना भेदभाव के जनता का कार्य कर रही है: डॉ महेश शर्मा, लोकसभा सांसद

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (29 दिसंबर 2023): शुक्रवार, 29 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा गाँव डोला रजपुरा व मंडवा पहुंची। यात्रा का गाँव वालों ने भव्य स्वागत किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा मौजूद रहे।

सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने लोगो को विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई और कहा कि देश विदेश के लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसी जाति बिरादरी में बग़ैर भेदभाव के जनता के कार्य कर रही। जिससे पंडित दीन दयाल उपाध्याय का सपना प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा देश में और प्रदेश में योगी के द्वारा अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँच रहा है।

आगे सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि डोला रजपुरा में किसान सम्मन निधि 380 उज्ज्वला योजना, 24 शौचालय, लाभार्थी 70 पेंशन, विधवा, 26 वृद्धा पेंशन, 49 दिव्यांग पेंशन, 14 मुफ्त राशन कार्ड, धारक पत्र 350, अंतोदय 65 आयुष्मान, भारत 252 अन्नप्राशन, पशुपालन, 110 टीपू हेतु लाभार्थी 15 को मिले हैं।

इस अवसर पर अभियान के जिला संयोजक रवि जिंदल, सेवानंद शर्मा, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, वीरेंद्र भाटी, जगदीप नगर, नीरज शर्मा, अजीत मुखिया, दीपक नागर, ग्राम प्रधान नईम, नोडल अधिकारी विनोद कुमार गोयल, सिकंदराबाद नगर पालिका के अध्यक्ष डॉक्टर प्रति दीक्षित, विभागीय अधिकारी अशोक पाल, दीपक चौहान, यशपाल सिंह, आलोक रंजन, संदीप गुप्ता आदि सैंकडो ग्रामवासी संकल्प यात्रा के दौरान उपस्थित रहे।।

Share