किसान, पीड़ित एवं शोषितों की मदद करें: स्थापना दिवस पर बोले भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (29 नवंबर 2023): बुधवार, 29 नवंबर को देशभर में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर जिले में सलारपुर अंडर पास के नजदीक केक काट कर सभी पदाधिकारियों ने स्थापना दिवस मनाया।

इस अवसर पर पदाधिकारियों ने सदस्यों को संबोधित किया तथा संगठन की उपलब्धि गिनाई। जिसमें संपूर्ण देश में घरौणी का कानून पास कराने, जेवर तहसील में ट्रामा सेन्टर व डिग्री कालेज की मांग सरकार द्वारा मानने तथा महाशय हंसराज अस्पताल दनकौर के डाक्टरों की संपूर्ण टीम ने संगठन में भागीदारी निभाई तथा सदस्यता ग्रहण कर स्वास्थ्य लाभ देने का वादा किया।

आज स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव चौधरी लखन मलिक व संचालन पप्पू नागर ने किया तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह ने सभी पदाधिकारियों को इमानदारी के साथ समाज, किसान, पीड़ित, शोषित की निस्वार्थ भाव से मदद करने, संगठन को मजबूत करने को कहा तथा सभी देशवासियों को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के इस पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं भेंट की।

इस मौके पर प्रताप नागर, ओमदत्त चौहान, अहमद खां, विनोद चौधरी, प्रमोद शर्मा, जतन चौधरी, नरसिंह पाल, मीणा उदयभान, मलिक व सहदेव मलिक आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Share