गौतमबुद्ध नगर के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार अवसर, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (24 नवंबर 2023): उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में 24 नवंबर 2023 को दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल नोएडा एक्सटेंशन एच एस 57 नॉलेज पार्क 5 ग्रेटर नोएडा में जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य को आवंटित स्पेसिफिक थीम “एक भारत श्रेष्ठ भारत” पर आधारित नुक्कड़ नाटक जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएगी।

जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया कि पूर्व में प्रचलित 18 संस्कृतिक विधाओं की प्रतियोगिताओं में से चार प्रतियोगिताओं ग्रुप फोक डांस (इंडियन स्टाइल), ग्रुप फोकक सॉन्ग, सोलो फोक डांस, सोलो लोक सॉन्ग एवं लाइफ स्किल के तहत स्टोरी राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, डेक्लेमेशन व फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा, जिसमें प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजयी कलाकारों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए कलाकारों की आयु 12 जनवरी 2024 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होने अनिवार्य है। आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागियों को आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, फोटो, बैंक पासबुक की छाया प्रति, ईमेल आईडी आदि अभिलेख कार्यक्रम से पूर्व पंजीकरण के समय उपलब्ध कराने होंगे। कार्यक्रम में सभी कलाकार अपने साथ प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रम से संबंधित वाद्य यंत्र/आवश्यक सामग्री आदि भी साथ अनिवार्य रूप से लाएंगे।

Share