बीटा-2 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाशों को दबोचा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (28 अक्टूबर 2023): ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को देर रात थाना बीटा 2 पुलिस और लुटेरे बदमाशो के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से चारों बदमाशों घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार 27 को चेकिंग के दौरान एटीएस गोल चक्कर के पास थाना बीटा-2 पुलिस और शातिर बदमाशो के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ के लिए फायरिंग की गई और फायरिंग में चार बदमाशों सोनू पुत्र नूर मोहम्मद निवासी फरूखनगर, थाना टीला मोड़, जिला गाजियाबाद, हंशार पुत्र नूर मोहम्मद निवासी फरूखनगर, थाना टीला मोड़, जिला गाजियाबाद, अब्दुल मालिक पुत्र नशीर अहमद उर्फ बाबू निवासी हिम्मत नगर दहपा, थाना पिलखुआ, जिला गाजियाबाद और शहजाद पुत्र इदरीश निवासी चुहड़पुर, थाना ईकोटेक-1, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।

आगे एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से मौके से 04 अवैध तमंचे मय 04 खोखा कारतूस व 04 जिन्दा कारतूस, लूट गये तीन मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, चैक बुक, 20,500 रूपये नगद व लूट की घटना मे प्रयुक्त पेचकस, प्लास व घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद की गई है।

सभी आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे है, जो अपनी गाड़ियों में सवारियों को लिफ्ट देकर उनसे नगदी मोबाइल व अन्य कीमती सामान छीन लेते है व उनके पेटीएम पिन की जानकारी कर खाते से रुपये निकाल लेते हैं। सभी घायल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। आरोपियों के संबंध में अन्य जानकारी इकट्ठी की जा रही है।।

Share