ग्रेटर नोएडा के लाल ने किया कमाल, स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया भारत का मान

टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (24 अक्टूबर 2023)

ग्रेटर नोएडा के जेवर के एक छोटे से गांव गोविंदगढ़ से निकले प्रवीण कुमार ने चीन के हांगझोऊ में आयोजित चौथे पैरा एशियाई खेलों में पुरुषों की ऊंची कूद T-64 प्रतियोगिता में 2.02 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। प्रवीण कुमार ने उज़्बेकिस्तान के खिलाड़ी को पछाड़कर ये कामयाबी हासिल की है। प्रवीण की सफलता के बाद परिजनों एवं रिश्तेदारों में हर्ष का माहौल है।

गोविंदगढ़ से निकलकर देश का नाम रोशन किया

चीन के पैरा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद गोविंदगढ़ में खुशी का माहौल है। इस दौरान प्रवीण के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे बेटे ने देश का झंडा विदेश में लहराया है। यह गोविंदगढ़ और ग्रेटर नोएडा के लिए गर्व की बात है।

प्रवीण प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही स्कूल और जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की थी। इन प्रतियोगिताओं में प्रवीण लगातार जीत हासिल करते रहे हैं। साल 2017 में उन्होंने छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित 22वें सीबीएसई कलस्टर और उसके बाद नेशनल एथलेटिक्स मीट में 1.84 मीटर की छलांग लगाकर प्रवीण ने स्वर्ण पदक हासिल किया ।।

Share