टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (10 अक्टूबर 2023): सोमवार, 9 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर किसानों की समस्याओं को लेकर हुई। जिसकी अध्यक्षता सरदार अमरजीत सिंह एवं संचालक राजीव मलिक एवं सुनील प्रधान ने किया।
बता दें कि सोमवार महापंचायत के लिए सुबह 10:00 बजे से ही धरना स्थल पर किसान पहुंचने लगे और दोपहर 12:00 बजे तक करीब सैकड़ो ट्रैक्टरों के साथ पवन खटाना एवं रॉबिन नागर के नेतृत्व में हजारों किसान मजदूर महापंचायत में इकट्ठे हुए। शाम के 5:00 बजे के करीब तीनों प्राधिकरण के अधिकारी एसडीम अभय प्रताप, यमुना प्राधिकरण ओएसडी शैलेंद्र सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ओएसडी हिमांशु शुक्ला, नोएडा प्राधिकरण ओएसडी डीपी सिंह, पुलिस प्रशासन एवं एल आई यू की मौजूदगी में वार्ता हुई। जिसमें अधिकारी ने 2 महीने का समय मांगा। जिसमें संतोषजनक जवाब न देने के कारण किसानों ने उनका विरोध किया और किसानों ने निर्णय किया की आगे अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा।
इस मौके पर पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना, राजीव मलिक, सरदार मंजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, सुनील प्रधान, राजे प्रधान, मटरू नागर, बेली भाटी, रॉबिन नागर सहित हजारों किसान मौजूद रहे।।