भूकंप आने की वजह से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में खलबली, मंत्री नंदी ने किया भगवान का शुक्रिया

Greater Noida

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (04 अक्टूबर 2023): उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी मंगलवार, 3 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा पहुंचे। ग्रेटर नोएडा पहुंचकर उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान अचानक भूकंप के झटके महसूस हुए। इसके बाद अधिकारियों में भगदड़ मच गई।

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी सुरक्षा के घेरे में हाईटेक दफ्तर से नीचे आ गए और मैदान में आकर खड़े हो गए। भूकंप के झटके आने की वजह से पूरे प्राधिकरण में खलबली मच गई।

औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने कहा, “हम सभी लोगों को भूकंप के दौरान बताए गए नियमों का पालन करना चाहिए। नियम है कि अगर भूकंप आए तो तत्काल बिल्डिंग को खाली कर दें। खुले मैदान में आ जाए और लिफ्ट का प्रयोग ना करें। हमने भी ऐसा ही किया है। भगवान का शुक्रिया है कि भूकंप की वजह से कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है।”

Share