सैमसंग, डीएमआईसी, हायर, वीवो ,ओप्पो, पतंजलि सहित जिले की सभी औद्योगिक इकाइयों में 50 परसेंट स्थानीय लोगों को रोजगार की पॉलिसी बनवाने को लेकर, आज एक बार फिर संयुक्त किसान अधिकार के बैनर तले विभिन्न संघटनों ने एक विशाल जनचेतना रैली निकली।
रैली ग्राम रोज़ा जलालपुर से शरू होकर सादुल्लापुर ,वैदपुरा सैनी खैरपुर कैलाशपुर ,सुनपुरा भोला रावल खेडी ,भनोता ,श्योराजपुर खोदना तिलपता मकोड़ा साकीपुर से होते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पे समाप्त हुई। रैली के दौरान सैकड़ो की संख्या में बाइक पे सवार होके युवा प्राधिकरण पहुँचे और सीईओ को अपनी मांगो को लेकर गयपन सौंपा।
साथ ही ये चैतवनी भी दी की अगर18 सितंबर तक सैमसंग मैं जिले के युवाओं की रोजगार की मांग नहीं मानी जाती है तो एक बार पुन सैमसंग पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर एडवोकेट रविंद्र भाटी प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर परिषद जितेंद्र नागर एडवोकेट अक्षय नागर भुवनेश नागर सादुल्लापुर मनोज डाढा रुपेश वर्मा आदि हजारों साथी मौजूद रहे।