पांच दिनों के भीतर दादरी पुलिस ने किया मर्डर मिस्ट्री का खुलासा, जानें पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (01अक्टूबर 2023): थाना दादरी पुलिस ने बीते दिनों हुए ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का पांच दिन के भीतर सफल खुलासा करते हुए महिला की हत्या करने वाले 02 आरोपी (कान्ट्रेक्ट किलर) को पुलिस मुठभेड के दौरान 01 मोटर साईकिल चोरी की व कान्ट्रेक्ट किलिंग के 50 हजार रूपये के साथ तथा घटना में शामिल षडयन्त्रकारी अन्य 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि बीते 26 सितंबर को सरस्वती विहार कालोनी दादरी में मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश आरोपी द्वारा एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में वादी के द्वारा थाना दादरी पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। महिला की हत्याकांड का खुलासा करने के लिए थाना ने तत्काल 05 टीमो का गठन किया, जिनके द्वारा घटना के खुलासे के लिए दादरी, सूरजपुर, कासना, खेडी, तिलपता, जारचा तथा सीमावर्ती जनपद बुलन्दशहर, गाजियाबाद, हापुड, दिल्ली, पलवल हरियाणा एवं अन्य तमाम सम्भावित स्थानों पर आरोपियों की पतारसी सुरागरसी व दबिश तलाश की गयी। साइबर एवं सर्विलांस की मदद से मृतका के मोबाइल नंबर की सीडीआर प्राप्त कर उसका अवलोकन किया गया तो प्रारम्भिक जांच में सम्पर्क मे आये 1000 से अधिक व्यक्तियों की सीडीआर का अवलोकन किया गया, तत्पश्चात डेटा एनेलेटिक्स व स्टेटिक्स का यूज कर मृतका के सम्पर्क में आये 35 मोबाइल नंबर धारकों से अलग-अलग पूछताछ की गयी।

तत्पश्चात साईकोलोजिकल एनालेसिस का यूज किया गया, तथा साथ ही फैमिली रिलेशनशिप की मैपिंग की गयी। जांच के मध्य यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतका रूपये उधारी पर दिया करती थी और उसके हिसाब किताब की डायरी अपनी बेटी से बोल बोल कर तैयार कराती थी, परन्तु वह गायब थी। साइकलोजिकल एनालेसिस व कॉलर फ्रिकवेनसी चेंज के आधार पर मृतका के पडोसी कपिल गुर्जर निवासी सरस्वती विहार दादरी की संदिग्धता प्रकट हुई। जिसके आधार पर लूरे उर्फ कुशलपाल पुत्र नानक तथा जितेन्द्र उर्फ जित्तू पुत्र बिजेन्द्र निवासीगण उपरालसी थाना जारचा गौतमबुद्धनगर तथा मृतका का पति पुष्पेन्द्र पुत्र धर्मवीर प्रकाश में आये। उपरोक्त कपिल गुर्जर, लूरे उर्फ कुशलपाल, जितेन्द्र उर्फ जित्तू , पुष्पेन्द्र (मृतका का पति) के द्वारा कान्ट्रेक्ट किलर अरविन्द उर्फ मोनू गुर्जर पुत्र ब्रह्म सिंह तथा अनिकेत को हायर कर हत्या कराया जाना प्रकाश में आया।

शनिवार, 30 सितंबर को थाना दादरी पुलिस ने बीती 26 सितंबर को हुए ब्लाइंड मर्डर का 05 दिवस के अन्दर सफल खुलासा करते हुए महिला की गोली मारकर हत्या करने वाले 02 शातिर आरोपी अरविन्द उर्फ मोनू गुर्जर और निकेत को पुलिस मुठभेड के दौरान कोट नहर के पास से मय 02 अदद तमंचा, जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 1 चोरी की मोटरसाइकिल व कान्ट्रेक्ट किलिंग के 50 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया।

साथ ही घटना में शामिल षडयन्त्रकारी अन्य 04 आरोपी कुशलपाल उर्फ लूरे पुत्र नानक निवासी उपरालसी थाना जारचा गौतमबुद्धनगर, जितेन्द्र उर्फ जित्तू पुत्र बिजेन्द्र निवासी उपरालसी थाना जारचा गौतमबुद्धनगर को आरोपी के मसकन गांव उपरालसी से एवं आरोपी पुष्पेन्द्र पुत्र धर्मवीर निवासी उपरालसी थाना जारचा गौतमबुद्धनगर हाल पता सरस्वती विहार कालोनी दादरी गौतमबुद्धनगर, कपिल कुमार उर्फ कपिल गुर्जर पुत्र सत्यपाल उर्फ सतपाल निवासी गोहरा आलमगीरपुर थाना बाबूगढ छावनी जिला हापुड हाल पता सरस्वती विहार कालोनी दादरी गौतमबुद्धनगर को सरस्वती विहार कालोनी दादरी से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Share