यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो एक अच्छा मंच है, सरकार हमें पूरा मदद कर रही है: पंकज कुमार, कारीगर | UPITS23

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 सितंबर 2023): ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 21 से 25 सितंबर तक आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आज तीसरा दिन है। इस शानदार ट्रेड शो का उद्घाटन देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने किया।

एगेट्स एन स्टोन्स के प्रायोजक पंकज कुमार ने टेन न्यूज से खास बातचीत में बताया कि, ” हमने यहां उत्तर प्रदेश सरकार की मदद से सेमी प्रेशियस स्टोन से बने हुए सामानों का स्टॉल लगाया है । उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो काफी अच्छा मंच है। इसमें सरकार भी हमें काफी मदद कर रही है, ताकि सारे प्रोडक्ट एक मंच पर आ सके और सभी व्यापारी आगे बढ़े।

साथ ही सभी सामानों की एक झलक भी दिखाई जिसमें स्टोन से बने हुए कई प्रकार की चीज थी, जिसे आप अपने घर की रौनक बढ़ाने के लिए प्रयोग में ला सकते हैं।

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में हस्तशिल्प कला और व्यंजनों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र के विकास और आईटी जगत के विकास की अनोखी झलक देखने को मिल रही है। वहीं सबों के कुशल प्रयास से यह पांच दिन ग्रेटर नोएडा के इतिहास में दर्ज होने वाला है।।

Share