दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में अंडर-17 इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (27/07/2023): ग्रेटर नोएडा के दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में 25 जुलाई मंगलवार को अंडर -17 इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि सचिन शर्मा, संयोजक बास्केटबॉल केंद्रीय सिविल सेना सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड, डीओपीटी नई दिल्ली ने किया। विद्यालय की निर्देशिका कंचन कुमारी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

इस टूर्नामेंट में दिल्ली एनसीआर तथा आगरा के लगभग 35 स्कूलों ने भाग लिया। प्रतिभाग करने वाले सभी स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। लगातार मैच होने के बावजूद बच्चों में जीत का जोश देखने लायक था। ना केवल लड़के बल्कि लड़कियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। वहीं अंडर -17 बालक वर्ग में ‘नेहरू वर्ल्ड स्कूल’ गाजियाबाद ने प्रथम तथा ‘फ्रॉम थिस नोएडा स्कूल’ की टीम द्वितीय स्थान पर रही। साथ ही अंडर -17 बालिका वर्ग में ‘आर्मी पब्लिक स्कूल’ नोएडा प्रथम तथा ‘होली पब्लिक स्कूल’ की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जीत के इस क्रम में लड़कियों में ‘जीडी गोयनका’ की टीम तीसरे स्थान पर रही तथा रनर अप ‘ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल’ की टीम रही। लड़कों में ‘एस. वी. एम’ गाजियाबाद तीसरे स्थान पर तथा ‘होली पब्लिक स्कूल’ आगरा रनर अप टीम रही। बालक – बालिका वर्ग की अलग-अलग कैटेगरी में छात्रों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्या एवं शिक्षाविद हीमा शर्मा ने छात्रों को ईमानदारी और मेहनत के साथ खेलने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर सम्मानित अतिथि अमृता चौधरी जिला व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग, प्रशांत भारद्वाज खेल अधिकारी गलगोटिया विश्वविद्यालय, पुनीत कुमार खेल अधिकारी शारदा विश्वविद्यालय, वाजिद अली जनरल सचिव फुटबॉल एसोसिएशन जीबीएन की गरिमामयी उपस्थिति ने खिलाड़ी छात्रों का हौसला बढ़ाया। विजेता टीम को शील्ड प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।।

Share