भीषण बाढ़ की चपेट में ग्रेटर नोएडा, सैकड़ों गाड़ियां डूबी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (26/07/2023): हिंडन नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हो गई है। जिस कारण से गौतमबुद्ध नगर के छिजारसी गांव से लेकर मोमनाथल तक हिंडन नदी का खादर क्षेत्र पूरी तरह डूब गया है। नदी के आसपास हुए अवैध निर्माण पूरा जलमग्न हो गया है। बड़ी संख्या में अवैध रूप से बसी कॉलोनियों में पानी घुस गया है। नोएडा के सेक्टर-142 के पास हिंडन नदी के खादर में बनायी गई अवैध पार्किंग बाढ़ में डूब गई हैं। इस पार्किंग में खड़ीं सैकड़ों कारें बाढ़ की चपेट में आ गई है।

हिंडन से सटे डूब क्षेत्र के गांव सुत्याना, कुलेसरा और शहदरा समेत कई इलाके में पानी भर गया है। यहां गांव में पुलिस की तरफ से अनाउंसमेंट कराई गई है। उनसे उनसे कहा गया कि वो गांव और मकान छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाए। लोग मुश्किल से बाहर निकल रहे हैं।

वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर जिला प्रशासन पुलिस और गौतम बुद्धनगर के सांसद डॉ महेश बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उन्हें हर संभव मदद देने का प्रयास कर रहे हैं।।

Share