डिलीवरी बॉय के साथ सिक्योरिटी गार्ड ने की मारपीट, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (25/07/2023): ग्रेटर नोएडा वेस्ट से मारपीट का एक मामला सामने आया है। जहां बीती रात सोमवार, 24 जुलाई को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन सोसाइटी में तैनात सिक्योरिटी गार्डों ने दवाइयों की डिलीवरी करने आए एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की। सिक्योरिटी गार्डों ने डिलीवरी बॉय को पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। वहीं डिलीवरी बॉय की हालत गंभीर बनी हुई हैं और उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित ने तीन आरोपियों के खिलाफ थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना बिसरख पुलिस ने इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक सोमवार, 24 जुलाई की रात को मूल रुप से अलीगढ़ निवासी अवधेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि वह मेडिकल डिलीवरी ब्वाय है और सोमवार को वह पंचशील ग्रीन वन सोसाइटी में दवाइयों की होम डिलीवरी देने के लिए जा रहा था। सोसायटी में अंदर जाने के लिए वह मेन गेट पर एंट्री कर रहा था और तभी उसका मेन गेट पर एंट्री कराते समय सोसायटी में तैनात गनमेन अनिल कुमार, सुपरवाइजर अखिलेश यादव और सचिन ने उसके साथ बदतमीजी शुरु कर दी। तब अवधेश कुमार ने बदतमीजी का विरोध किया तो तीनों लोगों ने एक साथ मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की। और इसको बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। मौके पर इकट्ठा लोगों ने अवधेश कुमार को तीनों सोसायटी गार्डों के चंगुल से बचाया। अवधेश कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया शरीर पर कई जगह गहरी चोटों होने से उसकी हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share