बागेश्वर धाम भागवत कथा | पंडित धीरेंद्र शास्त्री | तीसरे दिन के उपदेश के कुछ मुख्य अंश।

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (12 जुलाई 2023): बागेश्वर धाम वाले बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो डिपो के पास खाली मैदान में हो चुका है । 9 जुलाई को कलश यात्रा का आयोजन किया गया। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो डिपो के पास बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का भव्य दरबार सज चुका है। वहीं बारिश और ख़राब मौसम के बाद भी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार के लिए लाखोंभक्तों की भीड़ उमड़ रही है।आज तो मेट्रो के पूल पर 10000 लोग चढ़े हुए थे।

धीरेंद्र शास्त्री द्वारा तीसरे दिन दिए गए कुछ उपदेश :

• ग्रेटर नोएडा का आदमी बहुत खतरनाक होता हैबितना की आज भंडारे का टेंट फाड़ दिया ।

• जो भी भगवान की कथा को सुनता है कैसा भी पापी हो , वो तर जाता हैं।

• दुनियाँ वाले तुम्हे पूछे या ना पूछे मगर परमात्मा के द्वार पर तुम्हारी पूछ हो यही सबसे बड़ी बात है ।

• अकस्मात भी महात्माओं का मिलना लाभदायक है ।

• दुनिया के कितने भी मजहब सनातन धर्म के खिलाफ हो जाए पर कोई सनातन धर्म का बाल भी बांका नहीं कर पाएगा।

• जिस प्रकार कौरवों का एक वंश नहीं बचा उसी प्रकार दुनिया में सनातन के अलावा कुछ भी नहीं दिखाई पड़ेगा।

• महाभारत की कथा सिखाती है की अधर्म कितना भी बड़ा हो क्या धर्म के सामने टिक पाएगा ? ठीक उसी प्रकार सनातन के विरोध में कितने भी लोग खड़े हो पर न कोई सनातन को मिटा सकता न झुका सकता।

• अधर्म की राह पर चलने वाला व्यक्ति प्रसिद्धि तो पा लेता है लेकिन कभी भी धर्म के सामने टिक नहीं सकता।

• केवल जय श्री राम का नारा लगाने से भारत में क्रांति नहीं आयेगी , भारत के युवाओं अब तुम्हे घर से बाहर निकलना होगा एक हाथ में माला और एक हाथ में भला दोनों ले करके चलना होगा।

• हमे किसी को मारना नहीं है , हम सनातनी अहिंसावादी है, हमे केवल आत्मरक्षा करना है ।

• जिसके पास परमात्मा होता है उसका नाखून तक का बांका नहीं हो पाता है और जिसके पास अधर्म होता है उसका नाखून तक नहीं बचता ।

• दुनिया में हम सब प्रदर्शन के पीछे भागते है , जब की प्रदर्शन के पीछे नहीं भगवत दर्शन के पीछे भागना चाहिए।

• जिसका आहार कंट्रोल हो जाता हैं , उसका व्यव्हार भी कंट्रोल हो जाता हैं।

• काल सबको खा सकता है , लेकिन नाम को नहीं खा सकता, इसीलिए काम कुछ ऐसा करो की नाम दुनिया में रह जाए ।

ये थी तीसरे दिन की कथा के कुछ महत्वपूर्ण अंश , धीरेन्द्र शास्त्री अपनी कथा के माध्यम से भी हिंदु राष्ट्र की मांग करते रहते है। कई बार कथाओं के माध्यम से उन्होंने ये मांग की हैं। आज की कथा का महत्वपूर्ण विषय था की अधर्म कितना भी बलवान क्यूं ना हो धर्म के आगे नहीं टिक पाता।

सभी पाठक कृपया नोट करे टेन न्यूज़ टीम कथा स्थल पर न्यूज़ बाइट्स के लिए हर दिन उपलब्ध रहेगी और हर दिन इस तरह विशेष न्यूज़ रिपोर्ट भी प्रकाशित करेगी ।

Share