शारदा ने मनाया सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा सप्ताह

शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेस के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ डेन्टस्ट्री ने 19 जून से 25 जून तक सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा सप्ताह मनाया। इस कार्यक्रम के दौरान मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए शारदा ने अनेक जगहों में शिविर का आयोजन किया गया जैसे ग्रामीण क्षेत्र, शहरी इलाके, बस स्टैंड, स्कूलाओं आदि। इस अभियान के तहत आटो चालकों, मजदूरों, कालॅज के छात्रों, फल सब्जी विक्रेताओं, सुरक्षा गार्डो को भी मौखिक स्वास्थ्य के बारे में बताया। इसके अलावा सभी लोगों को निशुल्क ब्रश, पेस्ट आदी बांटी गई। इसके अलावा जेवर स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया जिसमें 200 लोगों ने स्क्रीनिंग कराई और उसमें से कई लोगों ने जांच भी कराई। स्कूलाओं में आयोजित स्क्रीनिंग छात्रों ने हिस्सा लिया और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए ड्राइंग एंव मुस्कान प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया गया।

शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेस के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ डेन्टस्ट्री की हेड डॉ स्वाती शर्मा ने कहा कि मौखिक स्वास्थ्य एक ऐसा विषय है जिस पर लोग अधिक ध्यान नहीं देते है लेकिन यह बेहद अहम विषय में से एक है। इसके अलावा जागरूकता के साथ साथ हम यहां के छात्रों के लिए ऐसा मंच दे रहे है जिससे वह अपने कौशल का अभ्यास कर सकेगे।
कार्यक्रम के दौरान डॉ अलंकृता, डॉ फै़सल, डॉ साक्षी सहित 20 डेंटल इंटर्न्स ने भी हिस्सा लिया और उनको भी अनावरण मिला।

Share