9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने जोश और उत्साह के साथ मनाया योग दिवस

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (22 जून 2023): दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल पी-3, ग्रेटर नोएडा में 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया योग दिवस।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को आमंत्रित किया गया। योग शिक्षक दीपक कुमार के दिशा-निर्देशन में सभी ने सुबह 6:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक योगाभ्यास कर स्वास्थ्य लाभ उठाया।

योग शिक्षक दीपक कुमार ने बताया कि इस भाग- दौड़ भरी जिंदगी में प्रत्येक व्यक्ति के लिए योग अति आवश्यक है। योग के द्वारा हम अनेक बीमारियों का निदान कर अपने तन व मन को स्वस्थ रखें सकते हैं। विद्यालय की निर्देशिका कंचन कुमारी ने सभी को योग को अपने दैनिक जीवन के भाग के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या हीमा शर्मा ने कहा कि योग शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक सुधार की कुंजी है। यह एक ऐसा अभ्यास है जो हमें आधुनिक जीवन की चुनौतियों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए तैयार करता है।।

Share