धर्म पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का आय ोजन

ग्रेटर नौएडा नॉलेज पार्क एक स्थित धर्म पब्लिक स्कूल में आज खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें प्राइमरी की सभी कक्षाओं के सभी छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। खेल दिवस का शुभारम्भ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। जिसमें एल के जी के छात्रों ने बम.बम भोले गाने पर और कक्षा पाँचवी और दूसरी के छात्रों ने ये इंडिया वाले पर अपनी प्रस्तुति देकर सभी के मन को मोह लिया।केल दिवस पर छा6 के साथ.साथ अभिभावकों के ले भी कुछ प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयी थी जिसमें अभिभावकों ने भी बढ़.चढ़ कर भागीदारी निभायी और मैडल प्राप्त किए। खेल दिवस के विद्यालय के चेयरमैन श्री धर्मवीर चौधरी और डायरेक्टर श्रीमती इंदिरा चौधरी मुख्य अतिथि थे उन्होंने विजेताओं को पदक प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएँ दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता जोशी ने भी सभी विजेताओं को बधाई दी। इस अवसर पर श्री दीपक चौधरीए सभी शिक्षक एवं सभी अभिभावको की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और रोचक बनाया और आनंद लिया।
खेल दिवस की प्रतियोगिताएँ और विजेता इस प्रकार हैं….
कक्षा प्रथम द्वीतीय तृतीय
1ण् बनाना रेस एल के जी मयंक दलालए पार्थ नेगीए अनंत शर्मा
2ए बनाना रेस यू के जी अमृता कुमारी मोण् शाद राहुल दास
3ण् कंगारू रेस पहली आयुष सिंह वंश शौर्य
4ण् फ्रॉग रेस दूसरी श्रषभ रूद्रा वैभव
5ण् लेमन रेस तीसरी अंजलि अंशु संजना
6ण् टच द मार्क चौथी शिवम अंशुल तनिष्क
7ण् टच द मार्क पाँचवी आरिष देव और अंशिका रीना
8ण् स्केटिंग पहली से पाँचवी विशाल देव सेन अंशु दिवाकर
9ण् म्यूजिकल चेयर अभिभावक बेबी झा और विनय सिंह …… सुलाता दास
10ण् ब्ललो द बैलून अभिभावक नंदू शर्मा राम स्वरूप प्रसाद मोनू गुर्जर
11ण् सेप्रेशन एनएक्जाइटी अनुपमा पिंकी शबनम
12ण् योगा चार और पाँच
13ण् जूडो कराटे पहली से पाँचवी
14ण् फैंसी ड्रेस चार और पाँच
योगाए जूडो कराटे और एक क्रियात्मक प्रदर्शन था जिसका प्रशिक्षण विद्यालय में नियमित रूप से छात्रों को दिया जाता है।

Share