टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (16 जून, 2023): आज जिस तरह से दुनिया डिजिटल युग की ओर अग्रसर हो रही है। वहीं विकास के साथ-साथ डिजिटल तकनीकों के कारण परेशान भी हो रही है। जिनमें से साइबर अपराध एक अहम समस्या है। साइबर अपराध को लेकर जागरूकता से इस अपराध की चपेट में आने से बचा जा सकता है। जागरूकता के लिए अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और विद्यालय स्तर पर किया जाता है। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी एंड क्रिप्टोलॉजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के रूप में हुआ और इसका उद्देश्य हाल ही में साइबर सुरक्षा में हुए विकास पर केंद्रित था।
उपयुक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त आईपीएस लक्ष्मी सिंह उपस्थित रही। पुलिस आयुक्त ने उपस्थित लोगों को संबोधित कर साइबर सुरक्षा के संबंध में विस्तार से बताया और साथ ही साइबर अपराध किन-किन माध्यमों से किस किस प्रकार हो सकता है ये सारे विषय भी साझा किए। साइबर अपराध और धोखाधड़ी से बचने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव और दिशा- निर्देश भी दिए।
कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त आईपीएस लक्ष्मी सिंह, प्रोफेसर श्रीकांत, यू जिया संथी और वाई. के. गुप्ता मौजूद रहे।।