जीएल बजाज में भारतीय मानक ब्यूरो के पहले चैप्टर कार्यक्रम का आयोजन

ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवम सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने भारतीय मानक ब्यूरो के पहले चैप्टर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के तौर पर होंडा इंडिया पावर लिमिटेड ग्रेटर नोएडा के गुणवत्ता नियंत्रण प्रभारी तारिख महमूद और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड ब्रांच के मानक पदोन्नति अधिकारी अमरदीप जयसवाल ने भाग लेकर प्रतिभागियों को भारतीय मानक ब्यूरो के अलग-अलग मनकों की जानकारी और उनकी जरूरत के बारे में बताया।उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है जिसे बीआईएस अधिनियम 2016 के तहत वस्तुओं के मानकीकरण, अंकन और गुणवत्ता प्रमाणन की गतिविधियों के सामंजस्य पूर्ण विकास के लिए स्थापित किया गया है। बीआईएस ट्रेसबिलिटी प्रदान करता रहा है और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को कई तरीकों से मूर्त लाभ, सुरक्षित और विश्वसनीय गुणवत्ता वाले सामान उपलब्ध कराता है। अमरदीप जयसवाल ने बताया कि इन मनकों के द्वारा उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य संबंधी खतरों को कम करना, निर्यात और आयात विकल्प को बढ़ावा देना, मानकीकरण, प्रमाणीकरण और परीक्षण के माध्यम से किस्मों के प्रसार आदि पर नियंत्रण करना है।जीएल बजाज शिक्षण संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा इस तरह की कार्यशाला उपभोगता के लिए काफी उपयोगी है। कॉलेज के निदेशक मानस कुमार मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया और प्रतिभागियो से इस कार्यशाला के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख पीसी वशिष्ठ ने इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत अभीभाषण से की और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख वी.आर. मिश्रा ने इस कार्यशाला का धन्यवाद ज्ञापन दिया।मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सलाहकार आकाश निगम और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सलाहकार संदीप कुमार सिंह ने इस कार्यशाला का समन्वय किया। इस दौरान विभाग के सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Share