टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (15/06/2023): ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 60 अज्ञात किसानों के खिलाफ बुधवार देर शाम सूरजपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराया है। किसान लगभग 2 महीने से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इन किसानों पर कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है और बुधवार की देर शाम थाना सूरजपुर कोतवाली में प्राधिकरण के सामने धरना प्रदर्शन करने वाले 60 अज्ञात किसानों के खिलाफ सरकारी सम्पत्ति का तोड़फोड़ करने, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न और साथ ही आम आदमी को परेशानी में डालने जैसे संगीन आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज कराया।
ज्ञात हो कि पहले भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने धरना प्रदर्शन करने वाले 100 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस ने 33 किसानों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। अब प्राधिकरण ने 60 अन्य अज्ञात किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।।