विज्ञापन करने वाली कंपनी ‘जस्ट डायल’ पर एफआईआर दर्ज। जानें क्या है पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (10/06/2023): उत्तर प्रदेश का विंडो सिटी कहा जाने वाला शहर नोएडा जो वैश्विक पटल पर एक अपनी अलग पहचान रखता है। जिले में शासन- प्रशासन दुरुस्त होने का दावा किया जाता है। लेकिन इसके उलट जिले में अवैध ड्राइविंग स्कूल की भरमार है। जिले में चल रहे अवैध गाड़ी ड्राइविंग स्कूल का खामियाजा वैध स्कूल संचालकों को भुगतना पड़ता है। बता दें कि बार बार जिले में संचालित अवैध ड्राइविंग स्कूलों के खिलाफ विभाग नोटिस जारी करती है और कार्रवाई भी करती है। बाबजूद इसके जिले में कई अवैध ड्राइविंग स्कूल चलाए जा रहे हैं।

ड्राइविंग स्कूल के संचालकों की मानें तो जिले में अवैध ड्राइविंग स्कूल चलाने का मूल कारण सोशल मीडिया पर इनका विज्ञापन किया जाना है। और लोग इसके झांसे में आकर बिना जांच पड़ताल किए कम पैसे के कारण प्रशिक्षण के लिए नामांकन करवा लेते हैं। ये सभी अवैध संस्थान केवल पैसे कमाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे हैं और यहां से प्रशिक्षित लोगों को ना तो ट्रैफिक के नियमों की पूरी जानकारी होती है और ना ही वो दुर्घटना के समय में सावधानी बरत पाते हैं।

ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के संचालकों ने क्या कहा

लखमेंद्र मोटर ट्रेनिंग स्कूल बीटा-1, ग्रेटर नोएडा के संचालक लखमेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे देश में गौतमबुद्ध नगर जिले में सबसे ज्यादा रोड पर चालान कटे और सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं भी यही पर होती है। इसका मुख्य कारण है कि यहां के लोग सही तरीके से ड्राइविंग नहीं सीख पाते हैं। वो इसलिए नहीं सीख पाते हैं कि एक कंपनी है जस्ट डॉयल जो कि मोटा पैसा कमाने के लिए अवैध ड्राइविंग स्कूलों का विज्ञापन करती है। जिले में जब भी कोई व्यक्ति ड्राइविंग स्कूल के लिए गुगल में सर्च करता है तो जस्ट डॉयल की वेबसाइट पर जिले में चल रहे 40 से 45 अवैध ड्राइविंग स्कूलों की सूची मिलती है और कंपनी उससे अवैध संस्थानों में ड्राइविंग सीखने की सिफारिश करती है।

आगे लखमेंद्र सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में केवल 12 मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल है‌। जिन्हें यूपी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। योगेंद्रा मोटर ट्रेनिंग स्कूल,ऋषि ट्रेनिंग स्कूल, माही मोटर ट्रेनिंग स्कूल, लखमेंद्र मोटर ट्रेनिंग स्कूल और एक यूपी का सबसे अच्छा ड्राइविंग स्कूल ओम साई मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल भी जिले गौतम बुद्धनगर में नोएडा में है। लेकिन जस्ट डॉयल के अवैध ड्राइविंग स्कूलों के विज्ञापन में पढ़ा लिखा आदमी भी फंस जाता है और वह जिले मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूलों तक नहीं पहुंच पाता है‌। अवैध ड्राइविंग स्कूलों से सीखने के कारण जिले में अत्यधिक दुर्घटनाएं होती है और चालान काटे जाते हैं। साथ ही लखमेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने जस्ट डॉयल कंपनी से अवैध ड्राइविंग स्कूलों के विज्ञापन पर बातचीत करने की कोशिश की। लेकिन जस्ट डॉयल कंपनी ने हमसे कोई बात नहीं की है और उल्टा हमें धमकाकर भगा दिया। फिर हमें कोर्ट का सहारा लिया और कोर्ट ने हमारे हक में फैसला लेते हुए जस्ट डॉयल कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जस्ट डॉयल पर 85 विज्ञापन अवैध है। इसलिए जस्ट डॉयल के फांसे में ना आए।

जनपद में मान्यता प्राप्त ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों के नाम

• योगेंद्रा मोटर ट्रेनिंग स्कूल, सेक्टर-12, नोएडा

• ओम साई मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, सेक्टर-69, नोएडा

• लखमेंद्र मोटर ट्रेनिंग स्कूल बीटा-1, ग्रेटर नोएडा

• अनु मोटर ट्रेनिंग स्कूल सेक्टर-66, नोएडा

• माही मोटर ट्रेनिंग स्कूल, दादरी

• रोहन मोटर ट्रेनिंग स्कूल, उद्योग विहार, ग्रेटर नोएडा

• गुरुदेव मोटर ट्रेनिंग स्कूल सेक्टर-2, ग्रेटर नोएडा

• फेयरडील ड्राइविंग स्कूल सेक्टर-8, नोएडा

• ऋषि ट्रेनिंग स्कूल, कासना, ग्रेटर नोएडा

• ग्रेटर नेशनल ट्रेनिंग स्कूल, गौर सिटी, ग्रेटर नोएडा

• शिव शक्ति मोटर ट्रेनिंग स्कूल सेक्टर-1, ग्रेटर नोएडा

• टीसी मोटर ट्रेनिंग स्कूल, टेक जोन-4, ग्रेटर नोएडा

Share