टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (31/05/2023): आज बुधवार, 31 मई को किसान एकता संघ के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन सिंह प्रधान के नेतृत्व में किसान अधिकार पदयात्रा जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंचा। संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया यह चार दिवसीय पदयात्रा है, जो जेवर से चलकर पहले दिन पचौकरा व दूसरे दिन बिलासपुर तीसरे दिन परी चौक होते हुए सुबह 8 बजे से क्षेत्रीय किसानों व संगठन के हजारों कार्यकर्ताओ का जमावड़ा होना शुरू हुआ। 10 बजे किसान अधिकार यात्रा ने जिला मुख्यालय के लिए कूच किया सुबह 12 बजे किसान अधिकार यात्रा चौथे दिन जिला मुख्यालय पहुंचा।
इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रवि नागर ने बताया क्षेत्र का किसान काफी लम्बे समय से 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे तथा स्थानीय कम्पनियों में युवाओं के रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा आदि मांगो को लेकर जिला प्रशासन से मांग करता आ रहा है। लेकिन जिला प्रशासन जिले के किसानो, मजदूरों की समस्याओं की तरफ गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है। सरकार और जिला प्रशासन को जगाने के लिए किसानों को उनका हक दिलाने के किसान एकता संघ द्वारा किसान अधिकार पदयात्रा निकाल कर किसानों की समस्याओं से संबंधित सात सूत्री ज्ञापन एडीएम वंदिता श्रीवास्तव को प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री के नाम सौंपा है। आगे उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दो महीने में सभी समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर मुख्य रूप से चौधरी बाली सिंह, देशराज नागर, गीता भाटी, बबली कसाना, रमेश कसाना, पंडित प्रमोद शर्मा, वंदना चौधरी सहित हजारों किसान उपस्थित रहे।