टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (05/09/2023): ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में आगामी 22 सितंबर से 24 सितंबर तक इंडियन मोटो-जीपी बाइक रेस का आयोजन होने जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है 24 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडियन मोटो-जी पी बाइक रेस देखने के लिए ग्रेटर नोएडा आ सकते हैं। वहीं 23 सितंबर को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा आएंगे।
बता दें कि आगामी 22 सितंबर से 24 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में इंडियन मोटो-जीपी बाइक रेस का आयोजन होने जा रहा है। (बीआईसी) में रेस की तैयारियां को अंतिम रूप देने में जुटा है। वहीं 22 सितंबर को प्रैक्टिस रेस होने के बाद 23 सितंबर को प्रैक्टिस और क्वालीफाई रेस होगी और अंत में 24 सितंबर को फाइनल रेस होगी। इंडियन
मोटो-जीपी बाइक रेस कराने वाली कंपनी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रेस के समापन में यानि 24 सितंबर को बुलाने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है। तभी से प्रधानमंत्री मोदी के रेस में आने की उम्मीद जताई जा रही है। जबकि 23 सितंबर को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा आकर अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं।
रेस करने वाली कंपनी के जिला प्रशासन और पुलिस भी (बीआईसी) में इंडियन मोटो-जीपी रेस को सफल बनाने तैयारियां के साथ रेस में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारियां में जुटा हुआ है और किसी भी प्रकार की कमी ना रह जाए इसलिए तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है।।