लाॅटरी के माध्यम से होगा मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए भूखंडों का आवंटन, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (18/05/2023): यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने जा रहे प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए भू-आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए यमुना प्राधिकरण जून माह तक भूखंड योजना निकालने की तैयारी में जुटा है। इस भूखंड योजना में 4000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल के भूखंडों का आवंटन होगा। वहीं यमुना प्राधिकरण मेडिकल डिवाइस पार्क में पहले ही 59 भूखंड आवंटित कर चुका है। यमुना प्राधिकरण मेडिकल डिवाइस पार्क में 4000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल के भूखंडों की मांग को देखते हुए जून माह तक 4000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल के भूखंडों के लिए योजना निकालने जा रहा है। इस भूखंड योजना में भूखंडों का आवंटन लॉटरी के द्वारा किया जाएगा।

वैसे तो यमुना प्राधिकरण अधिकांश योजनाओं में भूखंडों का आवंटन नीलामी के द्वारा करता है, जिसमें नीलामी में अधिक बोली लगाने वाले को ही भूखंड का आवंटन किया जाता है। लेकिन मेडिकल डिवाइस पार्क केंद्र सरकार की योजना है इसलिए मेडिकल डिवाइस पार्क में 4000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल के भूखंडों का आवंटन लाॅटरी के द्वारा किया जाएगा।।

Share