बड़ी खबर: ‘द केरला स्टोरी’ को उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने किया टैक्स फ्री, तो बंगाल में बैन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (09/05/2023): तमाम विवादों के बीच ‘द केरला स्टोरी’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म के रिलीज के बाद से ही राजनीतिक चर्चा काफी तेज हो गई है। कुछ राजनीतिक दल ‘द केरला स्टोरी’ में दिखाई गई कहानी को सच्चाई बताकर मूवी का सपोर्ट कर रहे हैं और वहीं कुछ राजनीतिक दल इस मूवी को प्रोपोगेंडा बताकर इसका विरोध कर इस मूवी पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने का आदेश दिया है। जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘द केरला स्टोरी’ को बैन कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्विट कर लिखा कि ‘द केरला स्टोरी’ को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।

क्या है फिल्म की कहानी

‘द केरला स्टोरी’ केरल की हिन्दू महिलाओं के इस्लाम में परिवर्तित होने और इस्लामिक स्टेट आफ इराक एंड सीरिया के आतंकी संगठन में शामिल होने पर आधारित है। ‘द केरला स्टोरी’ में दिखाया गया है कि कैसे केरल में हजारों महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तित कर उन्हें ISIS में भर्ती किया गया है। ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म में दिखाई गई कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है या फिर नहीं है? इसे लेकर जंग छिड़ी हुई है। वहीं द केरला स्टोरी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और लोग लगातार ‘द केरला स्टोरी’ को देखने सिनेमाघरों में पहुंचे रहे हैं।।

Share