गौतमबुद्ध नगर में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, कल रवाना होगी पोलिंग पार्टियां

UP Body Election

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (09 मई 2023): जनपद में नगर निकाय चुनाव चुनाव को लेकर आज शाम छः बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा।शाम छः बजे के बाद यदि कोई प्रत्याशी प्रचार करते हुए नजर आते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत चुनाव प्रेक्षक ने जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सभी अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है।

बुधवार को रवाना होगी पोलिंग पार्टियां

नगर पालिका परिषद दादरी एवं चार नगर पंचायत दनकौर, बिलासपुर, जेवर और जहांगीरपुर के अध्यक्ष और सदस्य पदों के लिए मतदान 11मई को होगा। वहीं यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है। साथ ही कल बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होगी।

मतदान केंद्रों पर मिलेगी ये सुविधाएं

ज्ञात हो गौतमबुद्ध नगर जनपद में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। और सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है। बैठक में प्रेक्षक मयूर माहेश्वरी ने कहा कि मतगणना, स्ट्रॉन्ग रूम और मतदान केंद्रों पर सभी तरह की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, शौचालय, रैंप, बरसात से बचने की व्यवस्था, बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था होनी चाहिए।।

Share