मेट्रो फीडर की बसों में सफर करना होगा महंगा, किराए में 42% की बढ़ोतरी। इन रूटों पर दौड़ेगी बसें

Buses

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (01 मई 2023): नोएडा – ग्रेटर नोएडा में मेट्रो फीडर की बसों में सफर करना होगा महंगा। लंबे समय से चल रही बैठक के बाद अब गौतमबुद्ध नगर में मेट्रो फीडर की बसों के लिए 12 रूट तय किए गए हैं। लेकिन यात्रियों को इन बसों में यात्रा करने के लिए 42 फीसदी महंगा किराया चुकाना होगा।

गौतमबुद्ध नगर में 12 रूटों पर दौड़ेगी मेट्रो फीडर की बसें

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में कुल 12 रूटों पर मेट्रो फीडर की बसों को चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें नोएडा में 6 रूटों पर एवं ग्रेटर नोएडा में 6 रूटों पर चलेगी बस।

इन रूटों पर दौड़ेगी मेट्रो फीडर की बसें

नोएडा

• सेक्टर- 51 से डीएलएफ मॉल

• सेक्टर- 51 से ओखला पक्षी विहार

• सेक्टर- 142 से सेक्टर- 15ए

• सेक्टर- 51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट एक मूर्ति चौराहा

• सेक्टर- 150 से परी चौक

• सेक्टर- 63 से सेक्टर- 104 जेपी अंडरपास

ग्रेटर नोएडा

• गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय से हिंडन ब्रिज कुलेसरा

• परी चौक से नवादा गोल चक्कर

• जगत फार्म से एक्सपो मार्ट

• राइज चौक से नॉलेज पार्क -5 तक

• चार मूर्ति गोलचक्कर से कैपिटल एथेना तक

• चार मूर्ति गोलचक्कर से मिलक लच्छी गांव तक

कितना होगा किराया

3 किलोमीटर तक ₹15

3- 5 किलोमीटर ₹ 25

5-10 किलोमीटर ₹35

10-15 किलोमीटर ₹ 45

Share